IND vs SA: केएल राहुल के ना होने से भारतीय टीम और कमजोर हो गई है: वसीम जाफर

राहुल नेट्स सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे।

Advertisement

KL Rahul. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया गया है जो पहले टीम के उपकप्तान थे। इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि टीम में केएल राहुल के ना होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका की संभावनाएं सीरीज को जीतने की भारत से ज्यादा हो गई है।

Advertisement
Advertisement

श्रृंखला से एक दिन पहले, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किए गए राहुल को दाहिनी कमर की चोट के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। राहुल के अलावा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए उनके दाएं हाथ में गेंद लग गई थी।

जहां पहले ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया था वहीं अब राहुल के ना होने की वजह से भारतीय टीम पहले से और कमजोर हो गई है।

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारत को बड़ा झटका लगा है: वसीम जाफर

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि, अगर दोनों टीमों को देखा जाए तो अब जब केएल राहुल भारतीय टीम में नहीं है तो दक्षिण अफ्रीका टीम ज्यादा मजबूत लग रही है। भले ही कुलदीप यादव चोटिल हो गए थे लेकिन मुझे लग रहा था कि उनको सीरीज के पहले मुकाबले में खिलाया जाएगा।

लेकिन केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारत को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका इस दौरे के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम लेकर आई है और अब उनके जीतने की उम्मीदें ज्यादा लग रही है। उनकी गेंदबाजी काफी सटीक और आक्रमक है। वहीं स्पिनर्स भी पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

BCCI ने अभी तक केएल राहुल और कुलदीप यादव के चोटिल होने के बाद किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया है जो उनकी जगह पर टीम में शामिल होंगे। राहुल की जगह अब ऋषभ पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है वहीं हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में उपकप्तान घोषित किया गया है।

Advertisement