अथिया के साथ आस्था की गलियों में घूम रहे हैं केएल राहुल, अब भगवान भरोसे है 22 गज पर वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अथिया के साथ आस्था की गलियों में घूम रहे हैं केएल राहुल, अब भगवान भरोसे है 22 गज पर वापसी

केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के बीच में घाटी सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया।

KL Rahul and Athiya Shetty (Pic Source-Twitter)
KL Rahul and Athiya Shetty (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चोट लग गई थी जिसके बाद वो क्रिकेट से दूर रहे थे। वो बैंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में भी थे जहां उनका रिहैबिलिटेशन पूरा हुआ था।

बता दें, केएल राहुल को एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन वो टीम के साथ श्रीलंका नहीं गए और उन्होंने अपना रिहैब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ही आगे जारी रखा। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और एशिया कप 2023 के भारतीय टीम के शुरुआती दो मुकाबले से वो बाहर ही रहेंगे। हालांकि अगर भारतीय टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं तो राहुल भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

हालांकि केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के बीच में घाटी सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया। केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी की मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

भारतीय टीम इस समय पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में महत्वपूर्ण मैच खेल रही है

भारतीय टीम की बात की जाए तो इस समय वो पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले खेल रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम की शुरुआत अभी तक इतनी अच्छी नहीं रही है। उनके चार महत्वपूर्ण विकेट अभी तक गिर चुके हैं। अब देखना यह की बाकी खिलाड़ी कैसी बल्लेबाजी करते हैं।

केएल राहुल भी यही दुआ कर रहे होंगे कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाए और भारतीय टीम में वापसी कर सकें। तमाम भारतीय फैंस भी केएल राहुल को जल्द राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए देखना चाहते हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन