KL Rahul Angry on Umpire: अंपायर पर गुस्से में लाल हुए केएल राहुल, समझाने के लिए उठा दिया था हाथ…; देखें वीडियो

चेन्नई के खिलाफ मैच में वह अंपायर पर गुस्सा हो गए और उनका यह रौद्र रूप देखने लायक था।

Advertisement

KL Rahul (Photo Source X)

KL Rahul Angry on Umpire: हमने केएल राहुल को मैदान पर हमेशा शांत देखा है। वह हमेशा चुपचाप खेल को देखते हुए और खिलाड़ियों से बात करते हुए खेलते रहते हैं। किसी ने शायद ही कभी राहुल को गुस्से में चिल्लाते हुए देखा होगा। लेकिन चेन्नई के खिलाफ मैच में वह अंपायर पर गुस्सा हो गए और उनका यह रौद्र रूप देखने लायक था। जानिए मैच में असल में हुआ क्या था?

Advertisement
Advertisement

ये घटना चेन्नई की पारी के 18वें ओवर में घटी। इस ओवर में गेंदबाज थे यश ठाकुर, जबकि स्ट्राइक पर शिवम दुबे थे। यश के उस ओवर की पहली गेंद को ऑन-फील्ड अंपायर ने वाइड करार दिया। केएल राहुल को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह इस पर चर्चा करने के लिए अंपायरों के पास गए और इस दौरान जब राहुल अंपायर से चर्चा कर रहे थे तब दुबे भी पीछे से आ गए। लेकिन अंपायर ने केएल राहुल की एक न सुनी और उन्हें डीआरएस लेने का विकल्प दिया।

अंपायरों से बात करने के बाद जब केएल राहुल वापस विकेटकीपिंग करने जा रहे थे तब वह दुबे से बात करते दिखे। तब भी राहुल काफी गुस्से में थे। बोलते-बोलते वह अपनी जगह पर वापस लौट आये। फिर उन्होंने फील्ड रीसेट कर दिया। उस वक्त चेन्नई की टीम 3 विकेट पर 163 रन बनाकर खेल रही थी। मैदान पर ऋतुराज और शिवम दुबे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। इसलिए एक अतिरिक्त रन के बाद राहुल का पारा चढ़ गया और उनका गुस्सा भड़क गया।

देखें अंपायर पर भड़कते समय केएल राहुल का यह वीडियो

https://twitter.com/cricketvid123/status/1782820991942701188?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1782820991942701188%7Ctwgr%5Ef60d1146eebad65cfe0c377045416d0e646a93ae%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.loksatta.com%2Fkrida%2Fipl%2Fkl-rahul-argues-with-umpire-in-live-match-and-sledges-shivam-dube-csk-vs-lsg-watch-ipl-2024-video-bdg-99-4335941%2F

चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की (108*) शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। तो वहीं इसके बाद सीएसके से मिले 211 रनों के बड़े टारगेट को एलएसजी ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। LSG के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 124* रनों की शानदार पारी खेली, और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

Advertisement