टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल हो सकते हैं टॉप रन स्कोरर- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में केएल राहुल काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

Aakash Chopra And KL Rahul (Image Credit- Instagram And Getty)

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं रहे हैं, लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वॉर्म अप मैच में उन्होंने 55 गेंदों में 74 रन की बेहतरीन पारी खेलकर सभी को अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल इस मुख्य टूर्नामेंट में भारत की ओर से टॉप रन स्कोरर रह सकते हैं। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में राहुल काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया की पिचों में काफी उछाल और गति है और राहुल को भी ऐसी पिचों में खेलना अच्छा लगता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल भारतीय टीम की ओर से टॉप रन स्कोरर बन सकते हैं। उनके पास पूरे 20 ओवर खेलने का मौका रहेगा और वो खेल को अंत तक ले जाने में सक्षम है। उन्हें इन परिस्थितियों में खेलना अच्छा लगेगा क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है।’

आकाश चोपड़ा का मानना अर्शदीप सिंह नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे

बता दें, पीठ में लगी चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम के पास कई बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं लेकिन उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। टीम के पास सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ही अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि शुरुआती पावरप्ले ओवरों में उनका साथ कौन देगा।

आकाश चोपड़ा की माने तो युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों में काफी उछाल भी है और गति भी जिसकी वजह से युवा तेज गेंदबाज को यहां गेंदबाज़ी करने में काफी मजा आएगा।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे। यही नहीं अंतिम ओवरों में भी उन्हीं को गेंदबाजी करते हुए देखा जाएगा। ऐसा भी हो सकता है कि मिडिल ओवरों में वो गेंदबाजी करने आए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की पिच और बड़े ग्राउंड काफी पसंद आएंगे।’ भारतीय टीम इस मुख्य टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनका अभियान 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा।

Advertisement