लंबे समय बाद केएल राहुल के बल्ले से निकले रन, तो वाइफ अथिया शेट्टी हो गई इमोशनल!
लंबे समय बाद पुरानी लय में लौटे बल्लेबाज केएल राहुल पहले वनडे में।
अद्यतन - मार्च 18, 2023 1:05 अपराह्न

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत के साथ खाता खोला है, वहीं इस मैच में केएल राहुल का बल्ला चला और वो टीम की जीत में हीरो रहे। तो दूसरी ओर केएल की ये शानदार पारी देख, वाइफ अथिया शेट्टी भी अपने आप को नहीं रोक पाई और उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।
टेस्ट में अपना बेस्ट नहीं दे पाए थे केएल राहुल
जी हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने शुरूआती 2 मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद बाकी के 2 टेस्ट मैचों के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और शुभमन गिल ने उनकी जगह ली थी।
केएल राहुल की पारी देख खुद को नहीं रोक पाई अथिया शेट्टी!
*लंबे समय बाद पुरानी लय में लौटे बल्लेबाज केएल राहुल पहले वनडे में।
*राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए बनाए 91 गेंदों पर नाबाद 75 रन।
*केएल की पारी का वीडियो वाइफ अथिया ने इंस्टा स्टोरी पर किया शेयर।
*साथ ही उस स्टोरी पर वाइफ अथिया ने लिखा राहुल के लिए प्यारा संदेश।
अथिया शेट्टी ने लगाई थी ये इंस्टाग्राम स्टोरी
इस मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
दूसरी ओर मुंबई वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए, वहीं 189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। जहां ईशान किशन, गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने काफी ज्यादा ही निराश किया।