IPL 2024: हवा में उड़कर केएल राहुल ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच, बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी यह देखकर रह गए दंग

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement

Ajinkya Rahane (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उनकी शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और अजिंक्य रहाणे एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

Advertisement
Advertisement

अजिंक्य रहाणे का विकेट मैट हेनरी ने झटका। हालांकि, इस विकट का पूरा श्रेय लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को जाता है। केएल राहुल ने शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से इस कैच को पूरा किया। बता दें, मैट हेनरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का पहला ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर अजिंक्य रहाणे बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुए केएल राहुल के दाईं ओर गई।

इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने डाइव लगाकर इस कैच को शानदार तरीके से एक हाथ से पकड़ा। अजिंक्य रहाणे 3 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि, अजिंक्य रहाणे अभी तक आईपीएल 2024 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अनुभवी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाएंगे. लेकिन इस मैच में भी वह रन बनाने में नाकाम रहे।

दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी

चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि 3 में टीम ने हार का सामना किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंकतालिका में चेन्नई सुपर किंग्स आठ अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 7 मैच में 4 में जीत दर्ज की है और तीन में हार झेली है। उनके भी आठ अंक हैं और टीम आईपीएल 2024 की अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है।

दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला विकेट खो दिया हो, लेकिन टीम के पास अभी भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आक्रमण क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम को बड़े टोटल तक पहुंचा सकते हैं। अब देखना यह है कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

Advertisement