वीडियो: केएल राहुल ने दिखाया फील्डिंग में अपना कमाल, शानदार थ्रो से तेंबा बवुमा को भेजा पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: केएल राहुल ने दिखाया फील्डिंग में अपना कमाल, शानदार थ्रो से तेंबा बवुमा को भेजा पवेलियन

तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम चार बदलाव के साथ उतरी थी।

Temba Bavuma. (Photo Source: Twitter)
Temba Bavuma. (Photo Source: Twitter)

भारत ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने मैच में शुरुआती पकड़ बनाने के लिए दो बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। भुवनेश्वर कुमार की जगह गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया और सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद टीम को दूसरा झटका भी दीपक चाहर की गेंद पर मिला, लेकिन इसमें सबसे बड़ा योगदान केएल राहुल का था। दीपक चाहर की ही गेंद पर कप्तान तेंबा बवुमा भी आउट हुए। लेकिन उन्हें केएल राहुल ने शानदार तरीके से रन आउट किया। राहुल का डायरेक्ट थ्रो सीधा स्टंप पर जाकर लगा और अफ्रीकी कप्तान को पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा।

सातवें ओवर में दीपक चाहर की एक गेंद को बवुमा ने मिड ऑफ के दाहिनी ओर खेल दिया। बवुमा रन लेने के लिए भागे, इससे पहले कि अफ्रीकी कप्तान सुरक्षित क्रीज तक पहुंच पाते कप्तान केएल राहुल ने स्टंप पर सीध निशाना साधा। बाद में थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बवुमा को पवेलियन भेज दिया। बवुमा 12 गेंदों में केवल आठ रन ही बनाए।

यहां देखिए केएल राहुल का वह शानदार थ्रो

वहीं अगर मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 287 रन बनाए। इस तरह भारत के सामने 288 रन का लक्ष्य है। इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने दमदार शतकीय पारी खेली, वह 124 रन बनाकर आउट हुए। उसके अलावा रैसी वैन डर डुसेन ने भी 52 रनों की बढ़िया पारी खेली।

वहीं अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे। उन्होंने 59 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं उनके आलावा चाहर और बुमराह ने दो-दो विकेट झटके और लेग स्पिनर चहल को एक विकेट मिला।

तीसरे वनडे मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस प्रकार के रिएक्शन

close whatsapp