IPL 2022: केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने की टिप्पणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने की टिप्पणी

राहुल की बात की जाए तो अभी तक उन्होंने 8 मुकाबलों में 368 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक इस संस्करण में कुल 2 शतक जड़े हैं।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अब तक कुल 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी तक हुए मुकाबलों में कुल 2 बल्लेबाजों द्वारा 5 शतक जड़े जा चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के धाकड़ ओपनर जोस बटलर ने तीन और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने दो शतक जड़े हैं।

अभी तक के फॉर्म को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के 2016 IPL सीजन के 973 रन के रिकॉर्ड को जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का है उसको इस साल जोस बटलर तोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन अब जिस हिसाब का राहुल का फॉर्म है तो यह अनुमान भी लगाया जा सकता है कि राहुल भी इस रिकॉर्ड की नजदीक पहुंच सकते हैं या फिर उसे तोड़ सकते हैं।

अभी तक IPL 2022 सीजन की ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर (491 रन 7 मुकाबलों में) पहले स्थान पर और केएल राहुल (368 रन 8 मुकाबले) दूसरे स्थान पर हैं। विराट ने 2016 में 16 मुकाबलों में 81.08 के औसत से एक ही संस्करण में 973 रन बनाए थे।

राहुल की बात की जाए तो अभी तक उन्होंने 8 मुकाबलों में 368 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक इस संस्करण में कुल 2 शतक जड़े हैं और दोनो ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ देखने को मिले हैं। राहुल के इस IPL सीजन के प्रदर्शन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपना बयान दिया है।

केएल राहुल बहुत ही मैच्योर प्लेयर हैं – केविन पीटरसन

केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि, केएल राहुल बहुत ही मैच्योर प्लेयर हैं। उन्होंने आगे कहा कि, राहुल का परफॉर्मेंस हर सीजन में बेहतर होता जा रहा है। उन्होंने अभी तक कई फ्रेंचाइजियों के लिए रन बनाए हैं और आगे भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए लगातार रन बनाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन राहुल ने हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। उनकी तकनीक काफी अच्छी है और वो काफी डायनेमिक प्लेयर भी हैं। राहुल की जितनी उमर है वो उससे ज्यादा ही मैच्योर हैं।

बता दें कि, 24 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए थे। इस जीत के हीरो रहे टीम के कप्तान केएल राहुल जिनके शतक की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए। राहुल ने 62 गेंदो में 103 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े। इस जीत के साथ LSG की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर आ गई है और उनका अगला मुकाबला 29 अप्रैल 2022 को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ है।

close whatsapp