शेन वॉटसन ने केएल राहुल के संघर्ष के पीछे के कारण का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेन वॉटसन ने केएल राहुल के संघर्ष के पीछे के कारण का किया खुलासा

शेन वॉटसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर अपनी राय दी।

Shane Watson and KL Rahul (Image Source: Twitter)
Shane Watson and KL Rahul (Image Source: Twitter)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को लगता है कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को लेकर चिंतित हैं, जिसके चलते वह पूरी आजादी के साथ नहीं खेल पा रहे हैं।

उन्होंने खुद को राहुल का बहुत बड़ा फैन बताया और उनकी बल्लेबाजी तकनीक की काफी तारीफ भी की। वॉटसन ने आगे कहा शुभमन गिल, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाया, आत्मविश्वास और उत्साह से भरे हुए हैं और यही उनकी सफलता के पीछे का मुख्य कारण हैं।

राहुल भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर चिंतित है: शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा: ‘केएल राहुल को अपने खेल को आगे ले जाने के लिए खुद को आजादी देनी होगी, और मुझे लगता है कि इस समय उन्हें इसकी बहुत जरूरत है। शुभमन गिल ने अब तक जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उन्होंने टीम में अपनी जगह लगभग सेट कर ली है। हां, मैं मानता हूं कि शुभमन को बहुत अच्छे बल्लेबाजी ट्रैक पर अधिक खेलने का मौका मिला है, लेकिन फिर भी यह युवा बल्लेबाज आत्मविश्वास से भरा हुआ है, और खेल में अपनी आक्रामकता के साथ वह काफी उत्साह प्राप्त कर चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर, दुर्भाग्य से राहुल भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर चिंतित है, जिसके कारण वह अपने कौशल का उपयोग पूर्ण स्वतंत्रता से नहीं कर पा रहे हैं। मैं राहुल का बहुत बड़ा फैन हूं, उनकी बल्लेबाजी बहुत सुंदर है, और मुझे उनके खेलने का तरीका बहुत पसंद है। इसलिए मैं राहुल को सिर्फ यह कहना चाहूंगा कि वो अपने ऊपर के दबाव को जाने दें और गेंद को वैसे ही खेले जैसे वह आती है, क्योंकि उनके पास अपार कौशल है और वह सभी परिस्थितियों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदों को खेल सकते हैं और रन बना सकते हैं।’

रोहित शर्मा के लिए राहुल द्रविड़ का मार्गदर्शन ही काफी है: वॉटसन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर अपनी राय देते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा रोहित काफी अनुभवी कप्तान हैं। एक टेस्ट कप्तान के रूप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज उनकी पहली बड़ी सीरीज है, लेकिन वह एक अनुभवी कप्तान हैं (IPL में MI की कप्तानी का अनुभव ) और उनके पास मदद के लिए कोच के रूप में राहुल द्रविड़ जैसे महान क्रिकेटर हैं। इसलिए रोहित को जो भी दिशा या मार्गदर्शन चाहिए, वह उसे द्रविड़ से मिल जाएगा।

close whatsapp