जिम्बाब्वे दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के लिए अजय जडेजा ने केएल राहुल को सुनाई खरी-खोटी

अजय जडेजा ने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी सकारात्मकता के रूप में शुभमन गिल को चुना।

Advertisement

Ajay Jadeja and KL Rahul (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि केएल राहुल जिम्बाब्वे दौरे से निराश होकर लौटने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है, जिन्होंने अपनी कमबैक सीरीज में मौके का कोई फायदा नहीं उठाया। हालांकि, उन्होंने भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत के लिए नेतृत्व किया, लेकिन अगर व्यक्तिगत प्रदर्शन और योगदान की बात करे, तो वो लगभग नहीं के बराबर था।

Advertisement
Advertisement

दाएं-हाथ का बल्लेबाज को पहले वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन और शुभमन गिल ने ही 190 रन के टारगेट को चेज कर लिया। जिसके बाद केएल राहुल ने दूसरे मैच में ओपनिंग करने का विकल्प चुना और एक रन बनाकर पेवलियन लौटे। फिर तीसरे और अंतिम वनडे में भी उन्होंने ओपनिंग की, लेकिन खास योगदान नहीं दें पाए और इस तरह वह जिम्बाब्वे दौरे पर केवल 31 रन बना पाए।

केएल राहुल के प्रदर्शन से निराश है अजय जडेजा

अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा: “जिम्बाब्वे दौरे से केवल वही निराश होकर लौटा है, जिसने 110 ओवर खेले हैं, और उसे लगता है कि उसने 150 ओवर खेले है। केएल राहुल को इस सीरीज में बल्लेबाजी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और इसके लिए वह खुद दोषी है, क्योंकि उन्होंने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने का विकल्प नहीं चुना। वह ऐसा कर सकते थे, और लंबे समय बाद वापसी के बावजूद अच्छे रन बटोर सकते थे।”

उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी सकारात्मकता के रूप में शुभमन गिल को चुना। युवा बल्लेबाज ने तीन वनडे मैचों में 245 रन बनाए, और अपना लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भी प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड दिया गया था।

अजय जडेजा ने अंत में कहा: “मुझे लगता है कि भारत को शुभमन के रूप में इस दौरे पर सबसे बड़ी सकारात्मकता मिली है, उन्होंने न केवल उनका बल्लेबाजी कौशल दिखाया, बल्कि उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है। वह ओपनिंग करते हुए और नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी करते हुए समान रूप से सहज नजर आए। शिखर धवन ने भी हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन किया।”

Advertisement