लखनऊ के लिए खेलेंगे केएल राहुल और रवि बिश्नोई, इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को भी किया टीम में शामिल
मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ फ्रेंचाइजी के पास पर्स में 60 करोड़ रुपये होंगे।
अद्यतन - जनवरी 24, 2022 8:02 अपराह्न

आईपीएल 2022 के सीजन में 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद डेब्यू करती हुई नजर आएंगी। आईपीएल मेगा नीलामी से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम से जोड़ा है। साथ ही में खबर ये भी आ रही है कि केएल राहुल इस टीम में कप्तान होंगे।
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 15 करोड़ जैसी भारी रकम देकर अपने टीम में शामिल किया है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने स्टोइनिस को 11 करोड़ और आईपीएल के पिछले दो सीजन में धमाल मचाने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये देने के ऐलान किया है। इन तीन खिलाड़ियों के पीछे 30 करोड़ खर्च करने के बाद फ्रेंचाइजी के पास मेगा ऑक्शन के लिए पर्स में 60 करोड़ रुपये होंगे।
29 वर्षीय केएल राहुल आईपीएल 2018 के बाद से लीग के सबसे सफल बल्लेबाज बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने पहले ही अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को टीम छोड़ने के बारे में बता दिया था। इस वजह से पंजाब ने उन्हें रीटेन नहीं किया था। राहुल पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान रहे थे।
पिछले दो आईपीएल सीजन में केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था
राहुल को 2013 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद 2014 में वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेले। 2016 में बैंगलोर ने उन्हें वापस ट्रेड से अपनी टीम में शामिल किया। 2018 में पंजाब ने राहुल को 11 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। उनके पंजाब से जुड़ने के बाद टीम का प्रदर्शन गिरता गया, लेकिन राहुल लगातार अपने बल्ले से जलवा बिखेरते रहे।
वहीं, अगर मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो उनके लिए लखनऊ चौथी आईपीएल फ्रेंचाइजी होगी। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी। इसके बाद वह पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले। 2020 में दिल्ली ने वापस से उन्हें 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा।
दिल्ली के लिए खेले 27 मैच में 32 वर्षीय स्टोइनिस ने 142.71 के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 15 विकेट भी झटके। वहीं अगर रवि बिश्नोई की बात करें तो वो भी पिछले सीजन में सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।