Ind Vs Aus: खराब विकेटकीपिंग, लेकिन लाजवाब किस्मत, कुछ इस तरह से केएल राहुल ने किया मार्नस लाबुशेन को आउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ind Vs Aus: खराब विकेटकीपिंग, लेकिन लाजवाब किस्मत, कुछ इस तरह से केएल राहुल ने किया मार्नस लाबुशेन को आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आज आमने-सामने है।

KL Rahul Misses Runout (Pic Source-Twitter)
KL Rahul Misses Runout (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आज आमने-सामने है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने फील्डिंग में कई मौके गंवाए। पहले श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर का आसान कैच छोड़ा, उसके बाद केएल राहुल ने रन आउट का मौका गंवाया।

विकेट के पीछे भी केएल राहुल संघर्ष करते नजर आए, मगर इस मैच में किस्मत ने केएल राहुल का साथ दिया और पहले रन आउट और फिर कैच का मौका चूकने वाले राहुल को किस्मत से स्टंप आउट के रुप में लाबुशेन का विकेट मिल गया।

पारी के 33वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए थे, ओवर की चौथी बॉल पर लाबुशेन ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया और गेंद बल्ले से लगकर राहुल के पास गई, राहुल के पास कैच करने का भी मौका था, मगर राहुल उससे चूक गए और गेंद सीधे जाकर राहुल के पैड पर जाकर लगी, पैड पर लगने के बाद गेंद जमीन पर गिरी स्टंप पर जाकर लग गई। लाबुशेन क्रीज के अंदर नहीं आ सके। अंपायर ने टीवी रिप्ले के बाद बल्लेबाज लाबुशेन को आउट करार दिया. लाबुशेन ने 39 रन की पारी खेली।

23वें ओवर में राहुल ने लाबुशेन को मिला था जीवनदान

बता दें कि इससे पहले केएल राहुल ने 23वें ओवर में रन आउट का आसान मौका गंवा दिया था। ओवर की पहली बॉल पर लाबुशेन शॉट खेलने के बाद भागे, मगर कैमरन ग्रीन उस रन के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने मना किया, सूर्य कुमार यादव ने सीधा थ्रो किया, मगर केएल राहुल थ्रो को नहीं पकड़ सके थे और रन आउट का एक आसान सा मौका छूट गया।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं राहुल

आपको  बता दें कि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। इस प्रमुख टूर्नामेंट से पहले इस तरह की खराब फील्डिंग क्रिकेट फैंस को रास नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। केएल राहुल की खराब फील्डिंग को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जब बीच मैच में अंपायर ने उतारी WWE सुपरस्टार जॉन सीना की नकल!

close whatsapp