केएल राहुल से नहीं बन रहे 10 रन, लेकिन ‘दस बहाने’ गाने पर लगा रहे हैं ठुमके!
केएल राहुल का बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा था हाल ही में बेहद खराब।
अद्यतन - नवम्बर 19, 2022 1:01 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों ने निराश किया अपने प्रदर्शन से, जिसमें एक नाम ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का भी शामिल था। इस खिलाड़ी से टीम को विस्फोटक पारियों की उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीद महज उम्मीद ही बनकर रह गई। इस बीच राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बल्लेबाज केएल राहुल जल्द शादी कर सकते हैं
जी हां, बल्लेबाज केएल राहुल की शादी को लेकर मीडिया पर कई तरह की खबरें आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ इस साल के अंत में या फिर अगले साल की शुरूआत में शादी कर सकते हैं।
केएल राहुल को डांस से मतलब है, अपने प्रदर्शन से नहीं
*केएल राहुल का बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा था हाल ही में बेहद खराब।
*इस बीच राहुल का एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर काफी वायरल।
*वायरल हुए वीडियो में बल्लेबाज राहुल डांस करते हुए आ रहे हैं नजर।
*वीडियो थोड़ा पुराना है, जिसमें वो दस बहाने वाले गाने पर नाच रहे हैं।
केएल राहुल के डांस का ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
KL 😭😭😭 pic.twitter.com/phXxE9qqez
— 🏹 (@manmarziiyaan) June 3, 2022
अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर ये खास पोस्ट किया था शेयर
फिलहाल इस बल्लेबाज को दिया गया है आराम
टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां इस दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी शामिल है। अब राहुल आपको बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे, इस दौरान देखना होगा वो कैसा प्रदर्शन करेंगे।