बांग्लादेश दौरे पर अपनी नाकामी पर ये क्या सफाई दे रहे हैं केएल राहुल!

केएल राहुल ने कहा हर बार आप अपनी कोशिश में सफल में हो, जरुरी नहीं है!

Advertisement

KL Rahul (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने स्वीकार किया कि हाल ही में समाप्त हुए बांग्लादेश दौरे पर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, खासकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में, लेकिन उन्होंने अपनी ओर से अपना बेस्ट दिया, लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी। आपको बता दें, टीम इंडिया के स्टैंड-इन कप्तान ने चार पारियों में 22, 23, 10, और 2 रन बनाए, जिसके बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह खतरे में आ गई है।

Advertisement
Advertisement

केएल राहुल ने द हिंदू के हवाले से कहा खिलाड़ी कभी भी इस सोच के साथ मैदान में उतरते हैं कि हमने पिछले मैच में क्या किया था और अब क्या कर सकते हैं। हम हमेशा सामने खड़ी चुनौती के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं, जिसमें हम कभी-कभी कामयाब नहीं होते हैं। मैंने अपने करियर में अब तक काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, इसलिए मैं जानता हूं कि न तो हमेशा के लिए अच्छा समय आता हैं, और ना ही बुरा समय हमेशा टिकता है।

मुझे अपने फॉर्म में आने में समय लगता है: केएल राहुल

जब आप खेल के तीनों प्रारूपों में खेल रहे होते हैं, तो एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में सीधे प्रदर्शन करना मुश्किल होता है। मैंने कुछ समय टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए मुझे वापसी करने में समय लग रहा है। मैं मानता हूं कि मैंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। लेकिन मैं हमेशा आगे की ओर देखता हूं और इस बात पर ध्यान देता हूं कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं।

तैयारी करना और मेहनत करना हमारे हाथ में है, लेकिन आप कभी परफेक्ट नहीं हो सकते हैं। मैं आपको एक बात बता दूं अगर हम अगले एक महीने में सिर्फ स्पिन खेलते हैं, तो भी इसकी कोई गारंटी नहीं होती हैं कि आप हर मैच में शतक लगाएंगे। आप केवल सही मानसिकता के साथ तैयारी कर सकते हैं।

हमने बांग्लादेश दौरे पर जो गलतियां की हैं, जो अनुभव हमें मिले हैं, वे आगे हमारे काम आएंगे। हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार महत्वपूर्ण टेस्ट खेलने हैं और इस घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिन मददगार साबित होगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी इस सीरीज और चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार होगा।

Advertisement