IND vs PAK: KL Rahul ने शादाब खान के खिलाफ खेला ऐसा शाॅट कि कोहली और रोहित हो गए भौचक्के, देखें वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK: KL Rahul ने शादाब खान के खिलाफ खेला ऐसा शाॅट कि कोहली और रोहित हो गए भौचक्के, देखें वीडियो 

भारतीय पारी के 35वें में राहुल ने जड़ा ये करारा शाॅट

KL Rahul (Image Credit- Twitter)
KL Rahul (Image Credit- Twitter)

Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज 11 सितंबर को रिजर्व डे वाले दिन एशिया कप सुपर फोर का तीसरा मैच खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में आज भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया और भारत के लिए 10 सितंबर को नाबाद रहने वाले विराट कोहली और केएल राहुल ने क्रमश: 8 व 17 रनों से आगे खेलना शुरू किया।

तो वहीं दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। साथ ही इस दौरान इंजरी से वापसी कर रहे केएल राहुल ने भारतीय पारी के 35वें के दौरान एक ऐसा शाॅट खेला, जिसे देखकर विराट कोहली और रोहित शर्मा भौचक्के रह गए।

KL Rahul ने खेला कमाल लाजबाव शाॅट

बता दें कि राहुल ने शादाब खान द्वारा फेंके गए इस ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से अपनी क्लास को दिखाते हुए एक शानदार शाॅट जड़ा। तो वहीं बता दें कि राहुल के इस शाॅट के लिए क्रिकेट में कोई नाम ही नहीं है। साथ ही जैसी है राहुल ने ये शाॅट खेला तो उनके इस शाॅट की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

देखें इस शाॅट की वायरल वीडियो

राहुल-कोहली के शतक से भारत मजबूत स्थिति में

दूसरी ओर आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम केएल राहुल और विराट कोहली के शतक की मदद से मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बता दें कि भारत ने राहुल के (111*) और विराट कोहली के (122*) के शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट 356 रन बना लिए हैं और पाकिस्तान के सामने एक विशाल लक्ष्य चेज के लिए रखा है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम बाजी मारती है?

ये भी पढ़ें- पहली बार पिता बने Jaspirt Bumrah को शाहीन अफरीदी ने दिया गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन