विश्व कप से पहले फार्म में लौटे केएल राहुल, बनाया अर्धशतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

विश्व कप से पहले फार्म में लौटे केएल राहुल, बनाया अर्धशतक

KL Rahul. (Photo Source: ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)
KL Rahul. (Photo Source: ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारत के लिए विश्व कप से पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फार्म में वापस लौटने पर भारतीय क्रिकेट के फैंस में खुशी आ गई। केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए सधे हुए खेल का प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा जहां पर ओपनिंग करते हुए लड़खड़ा रहे थे। वहीं केएल राहुल अच्छे शॉट लगाकर अपनी परीक्षा में खरे उतर रहे थे।

इस तरह बनाया अर्धशतक

केएल राहुल ने बहुत ही समझबूझ के बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाकर टीम में वापसी के संकेत दे दिये हैं। केएल राहुल ने एक छोर संभालते हुए 12.2 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 50 रन बनाये। इस दौरा उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। केएल राहुल जिस समय एक छोर संभाल कर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं सामने वाले छोर से आया राम गयाराम का हाल चल रहा है। बल्लेबाजों में आउट होने की होड़ लगी हुई थी।

इस बल्लेबाज पर थी सबकी नजर, दिग्गजों ने की थी सिफारिश

केएल राहुल के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सभी की नजरें थीं। ऋषभ पंत को वनडे मैच मेंं खिलाने और यहां तक कि विश्व कप में ओपनिंग कराने के लिए जोरदार सिफारिशें आ रहीं थीं। ऋषभ पंत फिर फेल हो गये। उन्होंने मात्र 5 गेंदें खेलकर रनआउट हो गये। उस समय में उन्होंने 3 रन बनाये थे। उनके बारे में आस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न ने कहा था कि विश्व कप में पंत को ओपन कराया जाए। शेन वार्न के बाद सुनील गावस्कर ने भी इसी तरह की राय दी थी।

विश्व कप के लिए खेलने को तैयार हैं राहुल

केएल राहुल ने लगातार दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए यह संकेत दे दिये हैं कि उनके फार्म की वापसी हो गई है और वह विश्व कप के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बोर्ड केएल राहुल को नियमित सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ ही वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में रखना चाहता है लेकिन उनकी फॉर्म खराब होने के कारण उनके चयन में बाधा आ रही थी लेकिन फार्म की वापसी के बाद अब चयनकर्ताओं को राहत मिली होगी कि राहुल उनके फैसले को सही साबित करेंगे।

close whatsapp