Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ राउंड 4 मैच में केएल राहुल ने भारतीय टीम में की वापसी, ट्विटर पर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ राउंड 4 मैच में केएल राहुल ने भारतीय टीम में की वापसी, ट्विटर पर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

इस समय एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग XI की बात की जाए तो इसमें दो बड़े बदलाव किए गए हैं। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है जबकि श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि श्रेयस अय्यर के मैच से पहले पीठ में दर्द शुरू हो गया था और इसी वजह से केएल राहुल को इस मैच की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। बता दें, काफी लंबे समय के बाद केएल राहुल ने भारतीय टीम में वापसी की है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मैच खेलते समय उनके घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर रहे हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर में उन्होंने अपना रिहैब पूरा किया। केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए थे और इसी वजह से उन्हें एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल किया गया। एशिया कप 2023 के भारतीय टीम के शुरुआती दो मुकाबलों में केएल राहुल चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में उन्हें टीम में शामिल किया गया।

केएल राहुल की भारतीय टीम में वापसी को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर पर दी अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Ashish87652264/status/1700806201075003868?s=20

https://twitter.com/VishalVerma_9/status/1700805947646693467?s=20

https://twitter.com/are_yrr_riya/status/1700804866174808259?s=20

 

केएल राहुल भी यही कोशिश करेंगे की उन्हें जो यह मौका मिला है उसमें वो अच्छी बल्लेबाजी करें और भारतीय टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाए। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और केएल राहुल को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है।

एशिया कप 2023 की बात की जाए तो भारतीय टीम ने ग्रुप राउंड मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ खेला जा चुका मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब अगर उन्हें इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp
विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी- ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, देखें टॉप-5 लिस्ट- न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी- IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-