बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
मैदान के साथ-साथ दिलों के भी राजा हैं केएल राहुल, शतक को लेकर कुछ खास लोगों के लिए शेयर की स्टोरी
श्रीलंका में बारिश के कारण कई बार रोकना पड़ा था इंडिया-पाक का मैच।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2023 5:09 अपराह्न

कल पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में, टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली ने अपने बल्ले से रनों की बारिश कर दी। इससे पहले कई बार असली बारिश ने मैच का मजा खराब दिया था, लेकिन ग्राउंड स्टाफ की लगातार मेहनत के कारण इस मैच को पूरा किया गया और इन्हीं खास लोगों के लिए केएल राहुल ने भी कुछ शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आज टीम इंडिया खेल रही है श्रीलंका के खिलाफ
वहीं एशिया कप 2023 के सुपर-4 में आज टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से हो रहा है, जहां इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। साथ ही आज के मैच में भी श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहै हैं, वहीं इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है और फिर टीम इंडिया अपना आखिरी सुपर-4 का मैच बांग्लादेश के खिलाफ 15 तारीख को खेलेगी।
एक ही दिल है केएल राहुल, कितने बार जीतोगे आप?
*श्रीलंका में बारिश के कारण कई बार रोकना पड़ा था इंडिया-पाक का मैच।
*ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सूखा करने के लिए की थी काफी मेहनत।
*केएल राहुल ने ग्राउंड स्टाफ के खास इंस्टाग्राम स्टोरी की है पोस्ट।
*जो सोशल मीडिया पर हो रही है अब काफी ज्यादा ही वायरल।
इंस्टा स्टोरी पर ये खास तस्वीर शेयर की है केएल राहुल ने
अथिया शेट्टी भी इमोशनल हो गई शतक देख
दूसरी ओर केएल राहुल ने कई महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, ऐसे में ये शतक इस बल्लेबाज के लिए काफी खास था। इसी के साथ ही केएल की वाइफ अथिया शेट्टी भी इस पारी को देखकर इमोशनल हो गई, अथिया ने इंस्टाग्राम पर राहुल की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया। साथ ही कैप्शन में उन्होंने काफी कुछ लिखते हुए अपने इमोशन फैन्स के साथ में शेयर किए
ये पोस्ट डाला था अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो