केएल राहुल की मां ने 26-27 साल तक बोला अपने बेटे से झूठ, फिर एक दिन…..

राहुल हाल ही में मशहूर होस्ट गौरव कपूर के शो “ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” में नजर आए थे।

Advertisement

KL Rahul. (Photo Source: YouTube)

केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। वह वर्तमान में नई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नए फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान हैं। इस बीच, एलएसजी कप्तान ने एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके माता-पिता ने उनका नाम ‘राहुल’ रखा। राहुल ने कहा कि उनका मानना ​​है कि उनका नाम उनकी मां ने रखा था, जो बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि 29 वर्षीय केएल राहुल का जन्म 19 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था। क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले उन्होंने कर्नाटक के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से अपनी पढ़ाई पूरी की। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने घरेलू टीम कर्नाटक सहित अपने पूरे करियर में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।

केएल राहुल की मां ने कई सालों तक बोला उनसे झूठ

इस बीच केएल राहुल ने एक टॉक शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में भाग लेते हुए साझा किया कि कैसे उन्हें एहसास हुआ कि उनकी मां इतने सालों से उनके नाम को लेकर उनसे झूठ बोल रही हैं।केएल राहुल ने गौरव कपूर से बात करते हुए कहा कि, “अभी कुछ साले पहले मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां ने मुझसे मेरी लाइफ के 26-27 साल झूठ बोला कि मेरा नाम कैसे पड़ा। उनकी तरफ से ये स्टोरी थी कि वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और 90 के दौर में शाहरुख खान की फिल्मों में उनका नाम राहुल होता था।”

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “मुझे मेरे दोस्त ने बताया जो काफी फिल्में देखता था और उसे बॉलीवुड का काफी ज्यादा ज्ञान था। उसने मुझसे कहा भाई शाहरुख खान का पहला केरेक्टर जिसमें उसका नाम राहुल था वो 1994 में उसकी फिल्म आई थी और तुम्हारा जन्म 1992 में हुआ है। तो इसका कोई सेंस नहीं बनता है कि शाहरुख खान की वजह से तुम्हारा नाम राहुल पड़ा।”

इस पूरे मामले के संदर्भ में केएल राहुल के पिता ने भी उनको एक कहानी सुनाई थी। केएल ने शो पर बताया कि उनके पिता महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के फैन थे और उन्होंने गलती से उनके बेटे का नाम रोहन की जगह राहुल सुन लिया, जिसके चलते उन्होंने मेरा नाम राहुल रख दिया।

Advertisement