IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने जोस बटलर का पकड़ा बेहतरीन कैच, अपनी टीम को विकेटकीपिंग से दिलाई पहली सफलता

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement

KL Rahul (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मुकाबला इस समय राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी तरह से नहीं हुई थी और टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 9 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। जोस बटलर का विकेट नवीन उल हक ने लिया जबकि उनका कैच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पकड़ा। जोस बटलर नवीन उल हक की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने जा रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर केएल राहुल के पास गई जहां अनुभवी खिलाड़ी ने डाइव लगाकर यह कैच पूरा किया।

केएल राहुल का यह बेहतरीन कैच देखकर सभी लोग हैरान थे। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले केएल राहुल चोटिल हो गए थे और ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही थी कि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में लखनऊ टीम के कप्तान विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स इस समय काफी अच्छी स्थिति में है

बता दें, यह दोनों ही टीमों का इस सीजन का पहला मुकाबला है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और इस मैच में भी वो जीत दर्ज जरूर करना चाहेंगे। केएल राहुल पर भी तमाम लोगों की निगाहें होंगी क्योंकि अगर शानदार खिलाड़ी को भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है तो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के तुरंत बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और केएल राहुल की निगाहें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर जरूर होगी। वो खुद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से खेलने के लिए बेताब होंगे। फिलहाल देखना यह है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में केएल राहुल अपनी टीम की ओर से कैसी बल्लेबाजी करते हैं? अगर लखनऊ को यह मैच जीतना है तो टीम के कप्तान को राजस्थान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।

Advertisement