लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसे हुआ केएल राहुल का स्वागत…

केएल राहुल शतक बनाकर नाबाद लौटे हैं।

Advertisement

Image Credit- Instagram

लॉर्ड्स के मैदान की बालकनी और ड्रेसिंग रूम क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा मशहूर है, दूसरी ओर जब कई खिलाड़ी शतक जड़कर ड्रेसिंग रूम में लौटता है तो बात ही कुछ और होती है। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल के साथ हुआ, जिसका वीडियो खुद BCCI ने साझा किया है।

Advertisement
Advertisement

जब तालियों से गूंज उठा ड्रेसिंग रूम…

लॉर्ड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का गया है, इस मैदान पर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। वहीं अगर इस मैदान पर कोई खिलाड़ी शतक जड़ दे तो, वो सोने पर सुहागा हो जाता है। ऐसा ही कुछ केएल राहुल के साथ हुआ, जब वो पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे।

*BCCI ने राहुल के ड्रेसिंग रूम में आने का वीडियो किया साझा।
*1:45 मिनट का है ये वीडियो, जिसमें तालियों से हो रहा है राहुल का स्वागत।
*इसी दौरान ऑनर बोर्ड पर लिखा जा रहा है केएल राहुल का नाम।
*ड्रेसिंग रूम में घुसते ही मयंक अग्रवाल से गले मिले केएल राहुल।
*कोच शास्त्री सहित सभी खिलाड़ियों ने दी राहुल को शाबाशी।

लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम का वीडियो

एक नजर केएल राहुल के प्रदर्शन पर

केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही टीम इंडिया को मजबूत जगह ला कर खड़ा कर दिया है, साथ ही उनकी इस पारी की हर क्रिकेट पंड़ित तारीफ कर रहा है। दूसरी ओर लाल गेंद के फॉर्मेट में राहुल की ये शानदार वापसी है, जिसे वो अपने जीवन भर याद करेंगे।

*पहले दिन शतक जड़कर ड्रेसिंग रूम लौटे राहुल।
*राहुल ने शानदार खेल दिखात हुए बनाए नाबाद 127 रन।
*राहुल ने अपने टेस्ट करियर का ये 6वां शतक लगाया है।
*इंग्लिश टीम के खिलाफ इस धाकड़ बल्लेबाज का तीसरा शतक है।
*केएल एशिया के बाहर 4 शतक जड़कर वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर चुके हैं।
*राहुल भारत के तीसरे ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में शतकीय पारी खेली है।
*लॉर्ड्स के मैदान में शतक लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने केएल राहुल।
*2018 के बाद केएल राहुल के बल्ले से निकला शतक।

Advertisement