कैसे लौटेगी केएल राहुल की फाॅर्म? इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया राम बाण इलाज 

केएल राहुल की फाॅर्म पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी हुई है, जिसको लेकर पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। 

Advertisement

KL Rahul (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में बल्लेबाजी में औसत प्रदर्शन करने के बावजूद, बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की है। तो वहीं इस मैच के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया कि आखिर वे कब फाॅर्म में लौटेंगे।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ आपको केएल राहुल के बारे में बताएं तो पिछले साल उन्होंने 8 पारियों में 17.13 की औसत से 137 रन बनाए थे तो वहीं इस साल खेली गई पिछली तीन पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 38 रन ही निकले हैं। तो वहीं अब राहुल अपनी पुरानी कातिलाना फाॅर्म में कैसे लौट सकते हैं इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

इस तरह लौटेंगे फाॅर्म में केएल राहुल

बता दें कि केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। इसको लेकर ट्विटर पर वेंकटेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कुछ लोग सोचते हैं कि मैं व्यक्तिगत तौर पर केएल राहुल के खिलाफ हूं। लेकिन मैं इसके एक दम उलट हूं, मैं उनके फाॅर्म में लौटने की कामना करता हूं पर इस तरह की फाॅर्म में लगातार खेलने से उनका काॅन्फीडेंस नहीं बढ़ने वाला है।

तो वहीं एक और ट्वीट में वेंकटेश ने लिखा, राहुल को अपनी पुरानी फाॅर्म हासिल करने के लिए इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलने की जरूरत हैं। ठीक वैसे ही जैसे पुजारा ने टीम इंडिया से ड्राॅप होने के बाद किया था। देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना और फाॅर्म वापिस हासिल करने के लिए यह एक अच्छा जबाव होगा। लेकिन इसके लिए क्या उनके लिए आईपीएल 2023 छोड़ना संभव होगा?

देंखे वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट

 

तो वहीं आउट ऑफ फाॅर्म केएल राहुल को ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई हैं, बल्कि टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

Advertisement