IPL 2024: RR बनाम LSG मैच के दौरान अपने पति केएल राहुल को सपोर्ट करने जयपुर पहुंची अथिया शेट्टी

राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 82* रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisement

Athiya Shetty In JAIPUR (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मुकाबला इस समय राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की पत्नी और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी भी अपने पति को चीयर करने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंची।

Advertisement
Advertisement

बता दें, केएल राहुल को भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिलहाल इस समय केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी अपने पति और लखनऊ सुपर जायंट्स को चीयर करने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम आई हुई है।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए

मैच की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स का यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 82* रनों की नाबाद पारी खेली।

संजू सैमसन ने इस मैच में लखनऊ टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। संजू सैमसन के अलावा रियान पराग ने 43 रनों का योगदान दिया जबकि यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 20* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। लखनऊ टीम की ओर से नवीन उल हक ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लखनऊ सुपर जायंट्स को यह मैच जीतने के लिए 194 रन बनाने होंगे।

Advertisement