मुझे पता था कि IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम मुझे खरीदने की कोशिश करेगी - रविचंद्रन अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे पता था कि IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम मुझे खरीदने की कोशिश करेगी – रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन आगामी IPL सीजन में नई फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Rajasthan Royals)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Rajasthan Royals)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में कई खिलाड़ी इस बार एक नई फ्रेंचाइजी के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसमें एक नाम अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी शामिल है, जो पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

इस समय अश्विन का फॉर्म भी गेंद से काफी शानदार चल रहा है, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 15.08 के औसत से कुल 12 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद उन्होंने IPL को लेकर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, IPL एक बेहद कठिन टूर्नामेंट है जहां पर आपको हर समय हालात के अनुसार खुद को साबित करना होता है। जिसमें एक गेंदबाज के तौर पर ओस और पिच का सामना करते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को रोकना होता है। जिसको लेकर आपको पहले से ही इन सभी चीजों की तैयारी करके रखनी चाहिए।

राजस्थान रॉयल्स को लेकर अश्विन ने की यह टिप्पणी

वहीं रवि अश्विन ने अपनी इस बातचीत में आगे अपनी नई फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को लेकर कहा कि, मेरे लिए निजी तौर पर किसी भी IPL सीजन में जाना काफी रोमांचकारी होता है। मुझे IPL में काफी सारे प्रयोग करने का मौका मिलता है जिससे मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर और अधिक अनुभव हासिल होता है, भले ही इसके क्या परिणाम आएं।

IPL में रवि अश्विन की राजस्थान रॉयल्स 5वीं टीम होगी जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, मेरे लिए रॉयल्स एक अलग टीम होने वाली है। जिसमें वह अपनी योजना के मामले में थोड़ा आगे रहते हैं। वह एक्सपेरिमेंट करने के मामले में बाकियों से काफी आगे हैं, जिसको लेकर मैं भी एक खिलाड़ी के तौर पर देखना चाहता हूं।

राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन को लेकर अश्विन ने कहा कि, मेरे अनुसार संजू एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। वह हमेशा चर्चा करने के लिए तैयार रहता है और खेल के दौरान भी वह सभी से उनके अहम विचार लेता रहता है। मेरे अनुसार एक विकेटकीपर होने के नाते संजू खेल को काफी बेहतर तरीके से समझने का हुनर रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि उनके लिए आगामी सीजन काफी शानदार रहेगा।

close whatsapp