क्या आप 100वें टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज का नाम जानते हैं

100 टेस्ट मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि होती है।

Advertisement

Ricky Ponting of Australia. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट में बेहद कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें सत्र दर सत्र खेल में लगातार बदलाव देखने को मिलते हैं। एक बल्लेबाज को काफी धैर्य रखना पड़ता है ताकि वह अपनी टीम के लिए लंबी पारी खेलने में कामयाब हो सके। लेकिन ऐसा करने में सभी खिलाड़ी सफल नहीं हो पाते जिसके चलते टेस्ट फॉर्मेट में भी टीमों के पास विशेषज्ञ खिलाड़ी मौजूद होते हैं।

Advertisement
Advertisement

इसी में कुछ नाम ऐसे भी शामिल होते हैं, जो टेस्ट के साथ लिमिटेड ओवर्स में भी अपनी बादशाहत को कायम रखते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को बाद में महान बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल किया जाता, जिसमें एक नाम पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का शामिल है।

उनका नाम वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। एक समय पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देना सबसे मुश्किल काम किसी भी फॉर्मेट में माना जाता था। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में रिकी पोटिंग का बिल्कुल ही अलग फॉर्म देखने को मिलता था। जिसके चलते उनके नाम अनगिनत रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में देखने को मिल जायेंगे।

100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने पोंटिंग

किसी भी खिलाड़ी का हमेशा सपना होता है कि वह अपने देश के लिए सफेद पोशाक में जरूर एकबार खेले। वहीं जब भी कोई खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलता है, तो यह उसके लिए और भी अधिक खास हो जाता है। जिसको रिकी पोटिंग ने ऐसा खास बनाया जो उनसे पहले ना ही किसी बल्लेबाज ने किया था बल्कि अभी तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका है।

साल 2006 की शुरुआत में साउथ अफ्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेलना था। यह रिकी पोंटिंग के करियर का 100वां टेस्ट मैच भी था। इस मैच में रिकी पोंटिंग ने टीम की पहली पारी के दौरान शानदार 120 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद जब चौथी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल करने के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला तो फिर से पोंटिंग पर सभी की नजरें थी और उन्होंने 143 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ना सिर्फ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे बल्कि टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया।

Advertisement