कौन है ये हार्दिक का फेवरेट Kwena Maphaka, जो SRH टीम को भर-भर के रन दे कर गया है

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए।

Advertisement

Kwena Maphaka (Pic SOurce-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के ऊपर लगातार दबाव डाला।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किए Kwena Maphaka ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की और चार ओवर में 66 रन लुटाए। Kwena Maphaka के लिए सबसे निराशाजनक बात यह थी कि वो सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज के ऊपर दबाव नहीं बना पाए और सभी ने उनके खिलाफ आक्रामक खेल खेला।

बता दें, आईसीसी U19 वर्ल्ड कप में Kwena Maphaka ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और इसी वजह से उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया। Kwena Maphaka ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 21 विकेट झटके थे। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

हालांकि इस युवा खिलाड़ी का आईपीएल डेब्यू काफी खराब रहा। Kwena Maphaka के अलावा Gerald Coetzee ने चार ओवर में 57 रन दिए और एक विकेट झटका।

मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के लिए 278 रनों की जरूरत है

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में तीन चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। यही नहीं ट्रेविस हेड ने 62 रनों का योगदान दिया जबकि हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 80* रनों की तूफानी पारी खेली।

मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 278 रनों की जरूरत है। यह लक्ष्य मुंबई टीम के लिए काफी बड़ा है लेकिन उनके पास भी ऐसे कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो आक्रमण बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement