जानें कौन है कनिका अहूजा, जिन्होंने RCB को उनके पहले मैच को जिताने में दिया महत्वपूर्ण योगदान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानें कौन है कनिका अहूजा, जिन्होंने RCB को उनके पहले मैच को जिताने में दिया महत्वपूर्ण योगदान

महिला प्रीमियर लीग 2023 में 15 मार्च को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी।

Kanika Ahuja (Pic Source-Twitter)
Kanika Ahuja (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2023 में 15 मार्च को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी। बता दें, यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस सत्र में पहली जीत है। उन्होंने यह जीत लगातार पांच मुकाबलों में मिली हार के बाद हासिल की। इस शानदार मुकाबले में बैंगलोर फ्रेंचाइजी की ओर से कनिका आहूजा ने 30 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

कनिका आहूजा ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में काफी धैर्य के साथ अपनी बल्लेबाज़ी की शुरुआत की और सही समय पर कड़ा प्रहार करना शुरू किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। तमाम लोग इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। तमाम लोगों के दिमाग में यह सवाल भी है कि आखिर कनिका आहूजा कौन है? आज हम आपको बताते हैं इस युवा खिलाड़ी के बारे में।

आखिर कौन है कनिका आहूजा?

कनिका का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था और मजे की बात ये है कि कनिका शुरुआत से क्रिकेट नहीं खेलना चाहती थी। वो स्केटिंग की शौकीन थीं और उन्होंने स्केटिंग के नेशनल स्‍तर के टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा ले रखा है। हालांकि, कनिका के स्कूल में उनके कोच ने उनका झुकाव क्रिकेट की तरफ लाने में अहम भूमिका निभाई।

कनिका की कोच कमलप्रीत संधू ने झील गांव स्थित क्रिकेट हब में उन्हें कोचिंग दी और बड़े मंच के लिए तैयार किया। कनिका ग्राउंड लेवेल से क्रिकेट पर फोकस किया और पंजाब की चहेती होने से लेकर अब वो पूरे देश की धड़कन बन चुकी हैं।

शुरुआत में उन्होंने लड़कों के साथ भी क्रिकेट खेला और बाद में उनकी काबिलियत को देखते होगे कनिका को पंजाब की अंडर-16 टीम में शामिल किया गया। वह अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। कनिका पंजाब की सीनियर टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने राज्य का नाम रोशन किया है। कई मौके पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

बता दें, महिला प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में कनिका आहूजा का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 35 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

close whatsapp