क्या दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया अपनी प्लेइंग XI में बदलाव? जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया अपनी प्लेइंग XI में बदलाव? जाने यहां

इस महत्वपूर्ण मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

SA vs IND (Photo Source: Getty Images)
SA vs IND (Photo Source: Getty Images)

इस समय टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, Gqeberha में खेल रही है। इस महत्वपूर्ण मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया था। पहले मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। हालांकि, दूसरे टी20 मैच को दक्षिण अफ्रीका अपने नाम जरुर करना चाहेगी। चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।

दूसरी टी20 की दोनों टीमों की प्लेइंग XI की बात की जाए तो मेजबान ने इसमें एक बदलाव किया है। पैट्रिक क्रूगर को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स ने टीम में वापसी की है। पैट्रिक क्रूगर ने पहले टी20 में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने दो ओवर में कुल 35 रन दिए थे, जबकि बल्लेबाजी में भी बेहतरीन खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे और एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे।

टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। एक बार फिर से टीम की ओपनिंग अभिषेक शर्मा और पहले मैच के शतकवीर संजू सैमसन करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा, जबकि हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और अक्षर पटेल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और आवेश खान को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।

यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

टीम इंडिया:

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका:

एडन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यान्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?