IPL 2024 Prize Money : आईपीएल विनर को मिलेंगे इतने करोड़, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल, देखें लिस्ट
अद्यतन - May 26, 2024 4:00 pm

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला आज रात चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। फैन्स को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। बहरहाल, आईपीएल जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी। इसके अलावा उपविजेता टीम पर भी पैसों की बारिश होगी।
साल दर साल इस शानदार टूर्नामेंट के पुरस्कार राशि (IPL 2024 Prize Money) में बढ़ोतरी हुई है। आईपीएल 2024 के लिए कुल परुस्कार राशि 46.5 करोड़ है। इसमें से अलग-अलग श्रेणी के पुरस्कारों के लिए राशि का वितरण होगा। बता दें कि ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी।
वहीं उपविजेता टीम को 13 करोड़ का इनाम मिलेगा। इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों की भी इनामी राशि के रूप में क्रमश: 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भी इनामी राशि प्रदान जाएगी
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।
- ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर को क्रमश: 15-15 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी।
- पावर प्लेयर ऑफ सीजन और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन प्रत्येक को 15 रुपये की राशि दी जाएगी।
- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन और गेम चेंजर ऑफ द सीजन प्रत्येक को 12 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की टीम ने पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और सीधे फाइनल का टिकट कटाया। वहीं हैदराबाद ने क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। केकेआर गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी है। जबकि हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 में ट्रॉफी जीती थी।
इस सीजन में केकेआर और एसआरएच की दो बार भिड़ंत हो चुकी है। लीग स्टेज के दौरान केकेआर ने ईडन गार्डन्स में हैदराबाद के खिलाफ केवल चार रन से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी बार दोनों टीमें क्वालीफायर-1 में भिड़ी थीं। अब रविवार को फाइनल में एक बार फिर आमना-सामना होगा।