शादी की वजह से रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच!

17 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले एक दिवसीय मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisement

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरेगी। बता दें 17 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisement
Advertisement

हार्दिक पंड्या करेंगे पहले वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या करेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

दरअसल BCCI ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया तब रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं था। वहीं BCCI ने रोहित शर्मा को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वह पारिवारिक कारणों की वजह से पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।

तो इस बड़ी वजह के चलते रोहित नहीं खेलेंगे पहला वनडे

बता दें रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह की शादी में शामिल होने की वजह से पहला वनडे नहीं खेलेंगे। दरअसल कुणाल मेकअप आर्टिस्ट अनिशा शाह के साथ सात फेरे लेंगे। इस फंक्शन को रोहित शर्मा अटेंड करेंगे। हालांकि वहीं दूसरे वनडे के लिए वह भारतीय टीम से जुड़ेंगे जो 19 मार्च को विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें वह पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया है।  हालांकि उन्होंने अभी तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए कप्तानी भूमिका निभाई है लेकिन वह पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement