IPL 2024: जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की साझेदारी की वजह से PBKS ने KKR को हराया

जॉनी बेयरस्टो ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Advertisement

PBKS (Pic Source-X)

आज यानी 26 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। वहीं पंजाब किंग्स के सभी बल्लेबाजों ने ईडन गार्डन में आक्रामक बल्लेबाजी की।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 261 रन बनाए। टीम की ओर से इनफॉर्म खिलाड़ी सुनील नारायण ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली। सुनील नारायण के अलावा फिल साल्ट ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों का योगदान दिया।

जवाब में पंजाब किंग्स ने 262 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर के भीतर ही अपने नाम कर लिया। बता दें, पंजाब किंग्स की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और अपनी टीम के लिए नाबाद शतक जड़ा।

जॉनी बेयरस्टो के अलावा युवा बल्लेबाज शशांक सिंह ने भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68* रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सबसे खास बात शशांक सिंह की यह थी कि उन्होंने न ही सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी की बल्कि जॉनी बेयरस्टो का काफी अच्छा साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए 84* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इन दोनों खिलाड़ियों की यही साझेदारी इस मैच का टर्निंग पॉइंट रही।

पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के घर में हराया

यह मैच पंजाब किंग्स के लिए जीतना बेहद जरूरी था। दरअसल अगर पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उनको कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी थी। पंजाब ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की और यह महत्वपूर्ण मैच जीता।

वहीं इस हार के बावजूद कोलकाता अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे।

Advertisement