BAN vs IND: पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद भी दूसरे वनडे में क्यों नहीं खेल रहे हैं कुलदीप सेन?

कुलदीप सेन की जगह दूसरे वनडे मैच में उमरान मलिक को मौका दिया गया है।

Advertisement

Kuldeep Sen (Image Credit- Twitter)

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज 7 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश का सामना कर रही है। हालांकि पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी कुलदीप सेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि सेन की जगह रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को मौका दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि बांग्लादेश दौरे के पहले वनडे मैच मे टीम इंडिया को 1 विकेट से हार मिली थी, लेकिन वहीं इस मैच में डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 2 विकेट झटके थे। साथ ही उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित किया था।

इस वजह से नहीं खेल रहे हैं सेन

बता दें कि पहले वनडे मैच के खत्म होने के बाद कुलदीप सेन पीठ दर्द की शिकायत टीम मैनेजमेंट से की थी और इस वजह से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से कुलदीप को बाहर कर दिया है।

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने इस बाबत एक ट्वीट कर कुलदीप सेन के बाहर होने को लेकर कहा, कुलदीप सेन ने रविवार को पहले वनडे मैच के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी। वहीं बीसीसीआई की मेडीकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वह दूसरे वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।

वहीं सेन के अलावा पहले वनडे मैच में खेलने वाले शाहबाज अहमद को भी नहीं खिलाया गया है। क्योंकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल चयन के लिए उपलब्ध थे। टीम मैनेजमेंट ने अहमद की जगह पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

वहीं इस दूसरे वनडे मैच की बात करें तो लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश इस मैच को जीतकर, वनडे सीरीज जीतना चाहेगी, क्योंकि बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। वहीं टीम इंडिया के लिए यह मैच सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीतना बहुत जरूरी है।

Advertisement