‘वह संघर्ष कर रहे हैं’- बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी शुरू होने से पहले विराट कोहली की खराब फाॅर्म पर बोले वसीम जाफर

9 फरवरी से शुरू हो रही है बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज।

Advertisement

Wasim Jaffer and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ कमाल की फाॅर्म में बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर के सामने विराट को बल्लेबाजी करने में काफी परेशानी हो रही है।

Advertisement
Advertisement

बता दें जारी वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली को क्रमश: 8 और 11 रनों पर मिचेल सेंटनर ने आउट किया है। तो वहीं विराट की इस फाॅर्म को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है। जाफर को लगता है कि कोहली की ये फाॅर्म बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी शुरू होने से टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

कोहली को लेकर जाफर ने चिंता जाहिर की

बता दें कि विराट कोहली की वर्तमान फाॅर्म को लेकर वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा, इस सीरीज के दौरान विराट अपने आउट होने से जरूर निराश हुए होंगे। वह काफी समय से लेग स्पिन के खिलाफ खेलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं फिर चाहे वह एडम जम्पा हों या आदिल रशीद और अब वह लगातार दो मैचों में लैफ्ट हैंड स्पिनर सेंटनर के खिलाफ आउट हुए हैं।

जाफर ने आगे कहा, मुझे उम्मीद है मौके को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली तीसरे वनडे मैच में अच्छी वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है और उनके पास नाथन लियोन के अलावा एक अच्छी गेंदबाजी यूनिट है। तो इसलिए उनसे हमेशा रन बनाने की उम्मीद की जाती है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहले से ही 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है और दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 24 जनवरी, मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच में कोहली अपनी विराट फाॅर्म में लौटना चाहेंगे।

Advertisement