मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन है बेस्ट 

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 24936 और बाबर आजम 11864 रन खबर लिखे जाने तक बना चुके हैं। 

Advertisement

Virat kohli, Mohammed Azharuddin and Babar Azam (Image Credit- Twitter)ye

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट कोहली अपनी क्रिकेट क्षमता की वजह से बाबर आजम से एक बेहतर खिलाड़ी है। अजहरुद्दीन का मानना है कि कोहली का अनुभव और उनके आंकड़े की वजह से वो पाकिस्तानी कप्तान से कहीं आगे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अक्सर क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर चर्चा होती रहती है कि विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन बेहतर क्रिकेटर है। तो वहीं अब मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि दोनों में से कौनसा खिलाड़ी बेस्ट हैं। अजहरुद्दीन को लगता है कि कोहली बाबर से थोड़ा आगे हैं।

कोहली को लेकर अजहरूद्दीन का बड़ा बयान

बता दें कि यूएई की इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के दौरान एक बात-चीत में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान दिया है। अजहर ने कहा, कोहली एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उसके आंकड़े बड़े हैं। मुझे लगता है कि दो खिलाड़ियों की तुलना करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन ये दो बिल्कुल अलग खिलाड़ी हैं। कोहली थोड़े बेहतर हैं।

अजहर ने आगे कहा, बाबर एक शानदार खिलाड़ी है। मेरी हमेशा उससे एक अच्छी बात-चीत होती है। वह हमेशा मेरी इज्जत करता है और वह हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहता है। उसने मुझसे साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद अपने गेम को लेकर बात की और मैंने हमेशा कहा है कि वह सीखने के लिए उत्सुक है। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर बाबर आजम को काफी समय से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं अब वे पाकिस्तान सुपर लीग पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ अब विराट कोहली 9 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement