जीत के बाद शुभमन गिल पर कोहली ने कहा, किसी न किसी को तो टीम में जगह लेनी होगी

Advertisement

Virat Kohli (Twitter)

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर खेल के सभी विभागों में न्यूज़ीलैंड को मात देकर न केवल मैच जीता बल्कि 5 वनडे मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज़ पर भी कब्ज़ा जमा लिया।

Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज़ भी जीत ली। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया ने अब 3-0 की अजय बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब टीम इंडिया की निगाहें पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में कीवी टीम को क्लीन स्वीप करने की होंगी।

भारतीय गेंदबाज़ों के सामने न्यूजीलैंड बल्लेबाज़ 49 ओवरों में 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया की जीत में पांच हीरो रहे।

2009 के बाद अब 10 साल बाद भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज़ जीती। इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली छुट्टी पर चले जाएंगे। अब सीरीज़ के शेष मैच और टी20 सीरीज़ में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में आ गई है।

भारतीय कप्तान ने मैच प्रिजेंटेशन में कहा भी कि इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। हमने हर विभाग में बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि हमने हल को इंजॉय किया और खेल का पूरी तरह लुत्फ लिया। कोहली ने कहा कि सीरीज़ जीत के बाद अब मैं पूरी तरह से यह ब्रेक इंजॉय करूंगा।

कोहली ने यंगस्टर्स पर कहा कि किसी न किसी को टीम में आपकी जगह लेनी होती है और जो यंग टैलेंट टीम में आ रहा है वह कमाल का टैलेंट है। हमने देखा कि पृथ्वी शॉ ने दोनों हाथों से मौके को भुनाया और शुभमन गिल भी कमाल के खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें नेट्स पर बल्ल्बाज़ी करते हुए देखता हूं। जब मैं 19 साल का था तो इसका 10 प्रतिशत भी नहीं था।

कोहली से जब पूछ गया कि आप ब्रेक पर जा रहे हैं। यंग टैलेंट कहीं टीम में आपकी जगह पर कब्ज़ा न कर ले। इस सवाल पर कोहली हंस दिए और कहा कि किसी न किसी को टीम में जगह लेनी ही होती है।

Advertisement