‘वो कॉन्फिडेंट नहीं दिख रहे थे’- विराट कोहली को लेकर बोले इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने बनाए थे 35 रन।

Advertisement

Inzamam-ul-Haq & Virat Kohli (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का मानना है कि विराट कोहली रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 35 रन जरूर बनाए, लेकिन वहां वो लय में नहीं दिखे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान द्वारा निर्धारित 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 वर्षीय कोहली ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले में केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद भारत के पूर्व कप्तान को पहले ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। शुरुआत में वो काफी संघर्ष करते हुए दिखे। पहले ओवर में जब विराट बल्लेबाजी करने आए तो फखर जमान ने उनका कैच भी छोड़ा था, इससे उन्हें बहुत बड़ा जीवनदान मिला था।

कोहली ने शुरुआत में ही अपनी टाइमिंग और लय को हासिल करने के लिए संघर्ष किया, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने कुछ ट्रेडमार्क शॉट्स लगाए। इंजमाम-उल-हक ने अपने YouTube चैनल पर उनकी पारी का विश्लेषण करते हुए कहा कि कोहली अपनी पारी में किसी भी समय लय में बल्लेबाजी करते हुए नहीं दिख रहे थे।

विराट कोहली और टीम इंडिया की बैटिंग आर्डर को लेकर इंजमाम ने दिया बड़ा बयान

इंजमाम ने कहा कि, “कल कोहली पर काफी दबाव था। आमतौर पर, एक सेट बल्लेबाज को आउट करना मुश्किल होता है, लेकिन मैं कल यह देखकर हैरान था कि कोहली सेट होने के बाद भी कॉन्फिडेंट नहीं दिख रहे थे।”

इंजमाम ने पाकिस्तान के मुकाबले के लिए ऋषभ पंत को इलेवन से बाहर करने के भारतीय प्रबंधन के फैसले की भी आलोचना की। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

उन्होंने ने कहा, “भारत का मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर बहुत मजबूत है। यही बात उन्हें इस एशिया कप की अन्य टीमों से अलग करती है। मुझे आश्चर्य हुआ कि भारत ने ऋषभ पंत को ड्रॉप किया। पंत, पांड्या और जडेजा की जोड़ी बेहद खतरनाक है। इस पिच पर एक ओवर में 11 रन का पीछा करना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।”

Advertisement