ये क्या! विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी वापस ले रही है BCCI?
विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर जल्द आ सकता है फैसला।
अद्यतन - दिसम्बर 2, 2021 12:13 अपराह्न

टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, कोच से लेकर कप्तानी तक में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सबसे पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी-20 की कप्तानी को छोड़ा, जिसके बाद रोहित शर्मा को इस छोटे फॉर्मेट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं उसके बाद रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ ने ले ली मुख्य कोच के तौर पर, लेकिन इस सब बदलावों के बीच अब विराट की वनडे कप्तानी पर भी बड़ी खबर सामने आई है।
विराट कोहली के हाथ से निकलने वाली है सभी फॉर्मेट की कप्तानी?
धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स को विराट कोहली से बतौर कप्तान काफी ज्यादा उम्मीदें थे, लेकिन अब ये उम्मीद सिर्फ उम्मीद ही बनकर रह गई है। जहां बतौर कप्तान विराट ने काफी रन बनाए, लेकिन वो ICC का एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाए। वहीं आखिरी बार टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे विराट की टीम का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप में भी काफी खराब रहा। दूसरी RCB टीम की कप्तानी छोड़ चुके विराट बतौर कप्तान IPL का खिताब जीतने में भी नाकाम रहे, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन कर लिया है।
*विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर जल्द आ सकता है फैसला।
*साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम ऐलान के बाद कप्तानी तस्वीर होगी साफ।
*फिलहाल विराट के हाथ में है वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी।
*वहीं अब टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं रोहित शर्मा।
कब होगा टीम का ऐलान?
साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है, जिसका कारण है अफ्रीका देश में फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट। वहीं BCCI के अधिकारी ने इसे लेकर खुलकर बात की और अहम जानकारी साझा की। इस जानकारी के मुताबिक BCCI भारत सरकार की अनुमित का इंतजार कर रही है, साथ इस अधिकारी ने ये भी बताया कि टीम चुनकर तैयार है बस कुछ ही दिनों का इंतजार है।