IPL 2023: विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद में यूपी पुलिस ने यूं ली चुटकी 

आईपीएल 2023 के 43वें मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई थी।

Advertisement

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, Virat Kohli-Gautam Gambhir Controversy: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए 43वें मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के विवाद पर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं अब इस मामले पर यूपी ने पुलिस ने भी एक अलग अंदाज में चुटकी ली है। बता दें कि यूपी ने पुलिस ने मैदान पर हुई विराट-गंभीर को तीखी नोंक-झोंक की एक फोटो को अपने एक जागरूकता कैंपेन में हिस्सा बनाया है।

यूपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कोहली-गंभीर विवाद की फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहींकिसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें

देंखे यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पोस्ट

गौरतलब है कि लखनऊ बनाम बैंगलोर मैच में कोहली-गंभीर विवाद की उपज विराट द्वारा नवीन उल हक की स्लेजिंग करने के बाद माना जा रहा है। तो वहीं इस स्लेजिंग के बाद गौतम गंभीर अपनी टीम के खिलाड़ी के समर्थन में उतरे थे और उनकी विराट कोहली के साथ तीखी बहस हो गई थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

तो वहीं भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच हुई इस बहस को क्रिकेट जगत ने सिरे से नकारा और विराट कोहली व गौतम गंभीर की तीखी आलोचना भी की है। दूसरी ओर मैदान पर इस अप्रिय घटना के होने की वजह से आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है।

Advertisement