आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयर डेविल्स को 71 रन से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयर डेविल्स को 71 रन से हराया

Delhi Daredevils
Delhi Daredevils team celebrates fall of a wicket. (Photo: IANS)

आईपीएल सीजन 11 के 13 वां मैच दिल्ली डेयर डेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन बनाए वही अब दिल्ली डेयरडेविल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 201 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसे दिल्ली पूरा नहीं कर पाई और मैच हार गया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरी. सबसे पहले क्रिस लिन और नारायण बल्लेबाजी करने उतरे.क्रिस लीन ने 29 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली वही नारायण 4 गेंद खेलकर 1 रन पर आउट हो गए. इन दोनों के बाद उथप्पा 19 बॉल पर 35 रन तो नीतीश राणा ने 35 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. वही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 200 रनों की पारी खेली.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का पीछा करने के लिए गौतम गंभीर की टीम मैदान में उतरी कप्तान गौतम गंभीर 7 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रॉय 3 गेंद खेलने जे बाद 1 रन बनकर पवेलियन लौट गए. जबकि श्रेयस अय्यर 3 गेंद के नुकसान पर चार बना कर आउट हों गए. इनके बाद पंत और मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर शानदार पारी खेली पंत ने 26 बॉल पर 43 रनो की पारी खेली जबकि मैक्सवेल ने 22 बॉल पर 47 रन बनाया. वही इन दोनों के गिड़ने के बाद टीम लड़खड़ा सी गई. और धरा धर चार विकेट गिरे. और पूरी टीम 14 ओवर में ही सिमट कर रह गई.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के दिए गए लक्ष्य को काफी कम ओवरों में पूरा कर लिया और मैच पर अपनी जीत दर्ज कर ली. और इसी के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 14. 2 ओवरों में 129 रनों में सिमट गई.

close whatsapp