भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
KKR Full Squad For IPL 2024: मिचेल स्टार्क से लेकर मनीष पांडे तक, देखें आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद KKR का फुल स्क्वाॅड
कोलकाता ने रिकाॅर्ड 24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क को खरीदा है।
अद्यतन - दिसम्बर 19, 2023 9:39 अपराह्न
Kolkata Knight Riders for IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में समाप्त हुआ। बता दें कि इस ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के साथ, युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा। ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया था, लेकिन सिर्फ 72 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकी।
दूसरी ओर, दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मिनी ऑक्शन में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि कोलकाता ने ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रिकाॅर्ड 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
तो वहीं स्टार्क इस रकम के साथ आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाले पहले खिलाड़ी और गेंदबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि इस मिनी ऑक्शन में कोलकाता सबसे ज्यादा पर्स के साथ आने वाली कुल तीसरी टीम थी, जिसने अपने पैसों का सही से इस्तेमाल करते हुए एक शानदार टीम आगामी सीजन के लिए बनाई है।
स्टार्क के अलावा केकेआर ने ऑक्शन में केएस भरत, मुजीब उर रहमान, मनीष पांडे और गस एटकिंसन जैसे बड़े नामों को खरीद, अपनी टीम में शामिल किया। देखें आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के बाद कैसी दिखती है कोलकाता की पूरी टीम-
कोलकाता नाइट राडर्स का IPL 2024 के लिए फुल स्क्वाॅड:
रिटेन खिलाड़ी– श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, आंद्रे रसेल, जेसन राॅय, अनुकुल राॅय, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा।
नए खिलाड़ी खरीदे– केएस भरत, चेतन साकरिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।
रकम बाकी– 1.35 करोड़
कुल खिलाड़ी– 23 (भारतीय- 15 और विदेशी- 8)
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो