कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत पर अब मोहम्मद शमी को भेजा सम्मन

Advertisement

Hasin Jahan & Mohammed Shami. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जिनके लिए पिछला महीनमहिना अभी तक के जीवन का सबसे खराब रहा है और क्योंकिं उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, दूसरी महिला के सम्बन्ध और मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगायें थे जिसकें बाद शमी के उपर उन्होंने कोलकाता में लाल चौक पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ 7 केस दर्ज कराएँ थे जिसमें हत्या तक प्रयास शामिल थे.

Advertisement
Advertisement

कोलकाता पुलिस ने भेजा सम्मन

कोलकाता पुलिस में इस मामले में अपनी छानबीन करते हुए अब केस के लगभग 20 दिन के उपर बीत जाने के बाद उन्होंने इस मामले में मोहमम्द शमी को सम्मन भेजा है जिसमें एएनआई के ट्विट से मिली खबर के अनुसार “कोलकाता पुलिस ने मोहम्मद शमी को कल दोपहर 2 बजे इस मामले में पूछताछ करने के लिए बुलाया उनकी पत्नी हसीन जहां का उनके खिलाफ घरेलू हिनाहिंसा का मामला दर्ज करवाने के बाद.”

शमी के भाई को भी बुलाया

इस मामले में कोलकाता पुलिस ने मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब को बुलाया भेजा है जिसमें उन्हें 5 दिन के अंदर कोलकाता पुलिस के लाल बाज़ार पुलिस स्टेशन में हाज़िर होने के लिए कहा गया है और यदि ऐसा नहीं होता है तो उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लेगी क्योंकिं इस मामले में उनके खिलाफ भी काफी गहरे आरोप लगे हुयें है. जिसमें लाल बाज़ार के पुलिस ऑफिसर ने कहा कि “हमने उन्हें इस मामले में हाज़िर होने क एलिए कहा था लकिन उन्होंने अपने को बीमार बता कर कुछ समय माँगा जिसके बाद हमने उन्हें पांच दिन का समय दिया है जिसके बाद हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे जाकर.”

आईपीएल में व्यस्त है शमी

मोहम्मद शमी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे जिसने कल ही कोलकाता में इस सीजन का अपना चौथा मुकाबला खेला है. शमी के उपर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद बीसीसीआई की जब तक एंटी करप्शन यूनिट की जांच नहीं पूरी हो गयीं थी उस समय तक शमी को इस सीजन खेलने की इजाजत नहीं मिली थी इसके अलावा बीसीसीआई उन्हें अपने वार्षिक अनुबंध में भी शामिल नहीं किया था लेकिन बाद में इस मामले में शमी को निर्दोष पायें जाने के बाद उन्हें आईपीएल सहित वार्षिक अनुबंध में शामिल कर लिया गया था.

Advertisement