‘एडवाइस चाहिए तो मुझे कॉल कर लेना’- टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन को लेकर बोले श्रीकांत

T20Is में इस वक्त भारतीय टीम कर रही है अच्छा प्रदर्शन।

Advertisement

Krishnamachari Srikkanth & Chetan Sharma (Photo Source: Twitter)

1983-विश्व कप विजेता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने पूर्व भारतीय साथी और वर्तमान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से इस साल के टी-20 विश्व कप के लिए ‘सही’ टीम का चयन करने का अनुरोध किया है। साथ ही, श्रीकांत ने शर्मा को यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्हें टीम चयन से सम्बंधित किसी भी सलाह की आवश्यकता हो तो वो उन्हें कभी भी फोन कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

टी20 विश्व कप में तीन महीने से भी कम समय बचा है, भारत अभी भी अपने कॉम्बिनेशन में लगातार प्रयोग कर रहा है। अभी भी सेलेक्टर्स कई खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं और अंत में उन्हें उनमें से 15 खिलाड़ियों का चयन करना है। यहां तक ​​कि टीम इंडिया के कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है जिससे चयनकर्ताओं के लिए चीजें और मुश्किल हो गई हैं।

एशिया कप से उन्‍हें मजबूत टीम चुननी होगी- श्रीकांत

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद फैन कोड के ब्रॉडकास्‍ट पर ऑन एयर बातचीत के दौरान श्रीकांत ने प्रमुख चयनकर्ता चेतन शर्मा के लिए शानदार बयान दिया, जो अब वायरल हो गया है। कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘अगर उन्‍होंने सही संयोजन चुना तो चेतन शर्मा, जिसने हमारे साथ काफी क्रिकेट खेली है.. ऐ चेतु, अब सही टीम सिलेक्‍ट करना।

सलाह चाहिए तो मेरे को फोन कर दो। रवि शास्‍त्री को कॉल कर दो। हम दोनों अच्‍छा गाइडेंस देंगे आपको।’ कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगे कहा कि, ‘इस समय भारतीय टीम जो प्रयोग कर रही है, वो ठीक है। चयनकर्ता जो कर रहे हैं, वो ठीक है। मगर एशिया कप से उन्‍हें मजबूत टीम चुननी होगी।’

चयनकर्ताओं के पास ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले मार्की टूर्नामेंट के लिए अपनी अंतिम टीम को चुनने का समय खत्म हो रहा है। उनके पास अभी भी खिलाड़ियों को आजमाने के लिए वेस्टइंडीज सीरीज और  एशिया कप है और बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भारत का दौरा करने वाले हैं। उससे पहले सेलेक्टर्स को एक सही टीम का चयन करना है।

Advertisement