आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन अनकैप्ड स्पिनर गौतम कृष्णप्पा ने मचाया धमाल,6.2 करोड़ में इस टीम ने खरीदा
अद्यतन - जनवरी 28, 2018 10:08 पूर्वाह्न
आईपीएल सीजन-11 के लिए बेंगलुरु में दूसरे दिन खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। नीलामी के पहले दिन कुल 78 खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई, जिसमें 39 भारतीय और इतने ही विदेशी क्रिकेटर्स शामिल थे। इस सभी खिलाड़ियों में से इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टोक्स के बाद भारत के युवा स्टार्स मनीष पांडे और लोकेश राहुल दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। राहुल को पंजाब और मनीष पांडे को हैदराबाद ने 11-11 करोड़ रुपए में खरीदा।
आज होने वाले इन निलामी में घरेलू अनकैप्ड खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। इस लिस्ट में नीलामी के दूसरे दिन जिसने तहलका मचाया है वो है कृष्णप्पा गौतम।
– मुरुगन अश्विन 2.2 करोड़ रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने खरीदा
– गौतम कृष्णप्पा (6.2 करोड़) राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
– शाहबाज नदीम 3.2 करोड़ दिल्ली ने खरीदा
– राहुल चाहर (1.9 करोड़) मुंबई ने खरीदा
– के सी करिअप्पा पर नहीं लगी बोली
– साई किशोर, तेजस बरोका और जगदीश सुचित पर नहीं लगी बोली
– इकबाल अब्दुल्ला और शिविल कौशिक नहीं बिके