हार्दिक पांड्या को पूरी तरह फिट करने में क्रुणाल पांड्या ने निभाई है बेहद अहम भूमिका – सुरेश रैना

हार्दिक पांड्या ने 2019 के बाद आईपीएल में गेंदबाजी की है, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 31 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया।

Advertisement

Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 10वां मुकाबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें GT ने अपने डेब्यू सीजन के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने बाद उसी लय को बरकरार रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 14 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

Advertisement
Advertisement

DC के खिलाफ GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी हासिल किया। हालांकि हार्दिक चोट के कारण काफी दिनों तक क्रिकेट से दूर रहे हैं लेकिन IPL में वह टीम के लिए अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने 2019 के बाद IPL में गेंदबाजी की है। हार्दिक ने पिछले साल कहा था कि वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं इसलिए वह एक बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।

इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने उनकी फिटनेस को लेकर टिप्पणी की है। उनका मानना है कि हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने उनकी रिकवरी में अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने अपनी रिकवरी के लिए क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। जिसके बाद अब वह IPL 2022 के सीजन में GT के कप्तान के रूप में सामने आये हैं।

“हार्दिक ने जिस तरह से वापसी की वह तारीफ के लायक है”- सुरेश रैना

सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव के एक एपिसोड के दौरान कहा “हार्दिक पांड्या शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने जिस तरह से वापसी की है वह तारीफ के लायक है। किसी खिलाड़ी के फिट होने में उसके परिवार का अहम रोल होता है, खासकर उसकी पत्नी का। हार्दिक के मैदान में प्रदर्शन के दौरान उनकी पत्नी की खुशी देखी जा सकती थी। इसके अलावा हार्दिक के वापसी करने में उनके बड़े भाई क्रुणाल ने भी सहायता की है और उन्हें वह सारा आत्मविश्वास दिया जिसकी उन्हें जरूरत थी। वहीं अब हार्दिक पूरी तरह से फिट हैं और उनकी गेंदबाजी में गति भी देखने को मिल रही है। गुजरात टाइटंस के लिए यह एक अच्छी खबर है।”

रैना के अलावा इरफान पठान ने भी पांड्या को लेकर कहा “हार्दिक पांड्या अब बिल्कुल सही गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंद को छोड़ते समय वह झुकने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, यह काफी अच्छा है। वह गेंदबाजी करने के दौरान अपनी पीठ पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं जिसके कारण उनकी गति में कमी हो सकती है। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत में दो-तीन अच्छे ओवर फेंकने के बाद उनमें अच्छा प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास बढ़ेगा। वह गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो पिछले सीजन को भूलकर वह एक नई शुरुआत करेंगे।”

Advertisement