क्या झन्नाटेदार थप्पड़ लगाया है क्रुणाल पंड्या ने

Advertisement

Krunal Pandya (Photo by Albert Perez/Getty Images)

बोलने वाले तो बोलते रहेंगे क्योंकि उनका काम ही है बोलना। पुराने क्रिकेटर जैकब मार्टिन अस्पताल में भर्ती हैं और पैसों की कमी उनके पास हो गई है। यह बात कई दिनों से मीडिया के सहारे सामने आ रही है, लेकिन काम कर दिखाया क्रुणाल ने। फौरन क्रुणाल पांड्या ब्लैंक चैक लेकर मार्टिन के पास पहुंच गए। कहा- “सर, कृपया जो भी आवश्यक हो, भरें, लेकिन 1 लाख रुपये से कम कुछ भी नहीं।”

Advertisement
Advertisement

अब कहने वाले कह रहे हैं कि क्रुणाल ने यह हरकत इसलिए कि ताकि वो दिखा सके कि पंड्या ब्रदर्स का दिल कितना कोमल है। हार्दिक पर लगे दागों को धोने की कोशिश वे इस मदद के जरिये कर रहे हैं। हार्दिक ने एक टीवी शो में अपनी जुबां कुछ ज्यादा ही चला दी थी और अचानक उनकी लोकप्रियता जमीन पर आ गई। इसे फिर से उठाने की कोशिश क्रुणाल कर रहे हैं।

Jacob Martin. (Photo Source: Twitter)

यदि इस बात को भी माना जाए तो भी क्रुणाल का प्रयास सराहनीय है। यह उन‍ खिलाड़ियों को झन्नाटेदार थप्पड़ हैं जिन्होंने इस खेल के जरिये करोड़ों रुपये कमाए हैं। अपनी शानो-शौकत में वे करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन बात जब एक खिलाड़ी की मदद की आती है तो ये मुंह भी सिल लेते हैं और जेब भी। एक धेला इनकी जेब से मदद के लिए नहीं निकलता।

नाम तो नहीं लेंगे उन खिलाड़ियों का, लेकिन आप खुद ही समझदार हैं, समझ जाएंगे। क्रिकेट, विज्ञापन, मॉडलिंग और न जाने क्या-क्या कमाई के स्रोत हैं। करोड़ों का बैंक बैलेंस है। मार्टिन की ये खिलाड़ी जरा सी मदद कर देते तो क्या खजाना खाली हो जाता? रत्ती भर भी इन्हें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कौन करे?

ऐसे में क्रुणाल, जो अमीर खिलाड़ियों की तुलना में ‘गरीब’ हैं, ने कुछ करने की कोशिश की है और इस बात के लिए उनकी सराहना की जा सकती है। शायद क्रुणाल के प्रयास का ही नतीजा है कि अब कुछ खिलाड़ी मदद के लिए आगे आए हैं।

Advertisement