क्या सच में क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच में सब कुछ ठीक हो गया है?

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2020 के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ था बड़ा विवाद।

Advertisement

Deepak Hooda and Krunal Pandya. (Photo Source: Disney+Hotstar)

आईपीएल मेगा ऑक्शन में जब नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को खरीदा तो क्रिकेट जगत में इसको लेकर जमकर बहस हुआ था। यह चर्चा इसलिए हो रही थी क्योंकि एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बड़ा विवाद हुआ था और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया था कि दीपक हुड्डा ने तो टीम का साथ छोड़ दिया था।

Advertisement
Advertisement

मगर आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच क्रुणाल पांड्या के साथ हुए विवाद पर दीपक हुड्डा ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी है और उन्हें अपना भाई बताया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हम एक लक्ष्य के साथ खेल रहे हैं, जो लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मैच जीतना है- दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा ने बताया कि, उनका और क्रुणाल का अंतिम लक्ष्य उनकी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मैच जीतना है। हुड्डा एलएसजी के लिए अब तक तीनों मैचों में अच्छी फॉर्म में दिखे हैं और उम्मीद यही होगी की उनका यह शानदार फॉर्म आगे भी जारी रहे। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे दोनों अपने पिछले झगड़े को भूलकर टीम होटल में मिले थे।

दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में दीपक हुड्डा ने कहा कि, “क्रुणाल पांड्या मेरे भाई की तरह हैं, और भाई लड़ते हैं। हम एक लक्ष्य के साथ खेल रहे हैं, जो लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मैच जीतना है। मैं नीलामी देख नहीं रहा था तो उस समय मुझे पता नहीं चला। बाद में मुझे जानकारी हुई। जैसे बाकी खिलाड़ी मिले वैसे ही हम लोग मिले। जो बीती बात थी, वह हो चुकी। अब हम लोग एक टीम में हैं और एक साथ खेल रहे हैं।”

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का आगाज तो अच्छा नहीं रहा था, लेकिन पहले मैच में हार का मुंह देखने के बाद इस टीम ने जीत की लय पकड़ ली है। गुजरात टाइंट्स के खिलाफ सीजन के ओपनिंग मुकाबले में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था, मगर इसके बाद इस टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत की पटरी पर लौट आई है।

Advertisement