क्रुणाल का ट्विटर अकाउंट हैक, फैन्स ने दीपक हुड्डा से जोड़ा कनेक्शन

क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा में हुई थी लड़ाई।

Advertisement

Krunal Pandya and Deepak Hooda. (Photo Source: Getty Images and IPL/BCCI)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर और हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, वहीं आईपीएल में भी मुंबई की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। इस बीच इस खिलाड़ी पर एक नई आफत आ गई है, जहां क्रुणाल का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और अब वहां से कुछ अजीब-अजीब तरह के ट्वीट सामने आ रहे हैं। लेकिन फैन्स ने भी इस मामले को लेकर क्रुणाल की चुटकी ले ली।

Advertisement
Advertisement

हैकर ने इस बार क्रुणाल पांड्या को बनाया निशाना

आज-कल के क्रिकेट सोशल मीडिया पर काफी एक्टवि रहते हैं, वीडियो डालना हो या फिर कोई तस्वीर साझा करनी हो ये खिलाड़ी किसी से भी पीछे नहीं रहते हैं। साथ ही कई बार इन खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैकर्स अपना निशाना बना लेते हैं, ऐसा ही कुछ क्रुणाल के साथ हुआ है और उनके ट्विटर अकाउंट से अब बिटकॉइन से जुड़े ट्वीट हो रहे हैं।

*क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा में हुई थी लड़ाई।
*वहीं कल ही दीपक हुड्डा का हुआ है टीम इंडिया में चयन।
*फैन्स क्रुणाल के अकाउंट हैक होने को हुड्डा के चयन से जोड़ रहे हैं।
*कुछ फैन्स ने इसे लेकर किए हैं मजेदार ट्वीट।

हैक होने के बाद किए गए कुछ ट्वीट

(Photo Source: Twitter)

पांड्या और हुड्डा को लेकर किए गए फैन्स के कुछ ट्वीट

https://twitter.com/th3r2pyy/status/1486525400184287237?s=20

 

क्रुणाल-दीपक में हुआ था विवाद

क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच रणजी सत्र के दौरान जमकर लड़ाई हुई थी, उस समय दोनों बड़ौदा रणजी टीम का हिस्सा थे। जहां दोनों खिलाड़ियों में अभ्यास को लेकर बहस हुई थी और बात गाली देने तक पहुंच गई थी। जिसके बाद दीपक टीम का बायो बबल छोड़कर वापस अपने घर आ गए थे, वहीं बाद में उन्होंने बड़ौदा की रणजी टीम को भी छोड़ दिया था। उसके बाद से वो राजस्थान की रणजी टीम से खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन शानदार भी रहा है।

Advertisement