केएस भरत लगातार गंवा रहे हैं सुनहरे मौके, पंत की गैरमौजूदगी का नहीं उठा पा रहे फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएस भरत को लगातार मिल रहे हैं मौके।

Advertisement

Srikar Bharat And Rishabh Pant (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से 2 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था, पहला नाम केएस भरत और दूसरा नाम सूर्यकुमार यादव का था। पहले टेस्ट के बाद SKY की टीम में जगह नहीं बन रही है, तो दूसरी ओर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत लगातार मिल रहे मौकों को नहीं भुना पा रहे हैं अब।

Advertisement
Advertisement

लगातार टीम के साथ बने हुए थे केएस भरत

भले ही केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया हो, लेकिन ये खिलाड़ी काफी समय से टीम के साथ बना हुआ था और ज्यादातर टेस्ट सीरीज में टीम के साथ यात्रा करता था। एक तरह से भरत एक बैकअप के तौर पर टीम के साथ थे।

केएस भरत अब टीम के लिए मुश्किल बनते जा रहे हैं

*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएस भरत को लगातार मिल रहे हैं मौके।
*लेकिन अभी तक केएस बल्लेबाजी में नहीं छोड़ पाए हैं अपनी छाप।
*हर मैच में ये खिलाड़ी कर है सभी को निराश, नहीं भुना पा रहा मौका।
*आखिरी टेस्ट मैच के लिए ईशान किशन को मिल सकता है मौका।

इस टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसी बल्लेबाजी की है केएस भरत ने अब तक

भरत ने शेयर किया था अपने टेस्ट डेब्यू का वीडियो

ऑस्ट्रेलिया टीम ने खोल ही लिया जीत का खाता

दूसरी एक बार फिर से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी तीसरे दिन ही खत्म हो गया है, वहीं इस टेस्ट मैच को मेहमान टीम ने अपने नाम किया और अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 9 तारीख से अहमदाबाद के स्टेडियम में शुरू होगा।

Advertisement