कुलदीप सेन को मिला डेब्यू करने का मौका लेकिन फैंस फिर भी कर रहे हैं उमरान मलिक को शामिल करने की मांग

पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement

Kuldeep Sen (Photo Source: Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज शेरे ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला जा रहा है। मुकाबले की बात करें तो मेजबान बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को डेब्यू करने का मौका मिला है और खुद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टॉस से पहले डेब्यू कैप दी।

Advertisement
Advertisement

टॉस से कुछ देर पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। कुलदीप सेन वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 250 खिलाड़ी बने। आपको बता दें कि सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए थे।

उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप सेन पर भरोसा जताया। आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने चार तेज गेंदबाजी विकल्पों के साथ जाने का फैसला किया है। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन को जगह मिली है। जबकि शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।

पहले वनडे मैच के लिए बांग्लादेश और भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन

कुलदीप सेन की डेब्यू को लेकर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement