सिर्फ एक मैच खेलकर टीम इंडिया से बाहर हुए कुलदीप सेन बहुत दुखी हैं!

डेब्यू मैच के बाद कुलदीप सेन को लगा बड़ा झटका।

Advertisement

Kuldeep Sen (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया से लगातार युवा खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं, वहीं इस लिस्ट में कुलदीप सेन का नाम भी जुड़ गया है और उन्हें भी टीम इंडिया की कैप मिल गई है। जहां बांग्लादेश के खिलाफ सेन ने भारतीय टीम से वनडे डेब्यू किया, अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन ये खिलाड़ी डेब्यू का जश्न ज्यादा समय तक नहीं मनाया पाया और सीरीज से बाहर हो गया।

Advertisement
Advertisement

कुलदीप सेन ने घरेलू क्रिकेट और IPL में किया कमाल

हाल ही में टीम इंडिया से डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन मध्यप्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते और राजस्थान टीम से IPL खेलते हैं, इन दोनों ही टीमों से खेलते हुए सेन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई और आगे भी उनपर नजर बनी रहेगी।

अरे! कुलदीप सेन तो भावुक ही हो गए भाई

*डेब्यू मैच के बाद कुलदीप सेन को लगा बड़ा झटका।
*चोट के कारण आखिरी 2 वनडे मैचों से बाहर हुए सेन।
*सेन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया शेयर।
*मैच की तस्वीरों के साथ कैप्शन में वापसी की लिखी है बात।

ये पोस्ट शेयर किया कुलदीप सेन ने

कप्तान रोहित शर्मा ने दी थी गेंदबाज को डेब्यू कैप

इस खिलाड़ी के पिता आज भी करते हैं अपना पुराना काम

जी हां, कुलदीप सेन ने काफी चुनौतियों को पार कर इस मुकाम को हासिल किया है, साथ ही सेन के पिता आज भी बाल काटने का काम करते हैं।

Advertisement